Earn money by photography|photography se online paise kamaye
Photography mein future.
Online earn money in photography.
कम खर्च करके फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?
आगरा फोटोग्राफी के शौकीन है और इस फील्ड में काम करके पैसा और नाम दोनों कमाना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई भी अच्छी स्टूडियो खोलने व अच्छे कैमरा खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है आज मैं आपको कई सारे ऐसे प्लेटफार्म बताने जा रहा हूं जिन पर जाकर आप अपना काम लगभग मुफ्त में करके कुछ पैसे भी कमा सकते हो और अपने इस Passion को और निखार सकते हो।
Samsung Galaxy M21 | 6 months Free Screen Replacement for Primeइस भागदौड़ भरे जीवन में इंसान का हर जगह जाकर काम कर पाना लगभग नामुमकिन है। लेकिन इंटरनेट की दुनिया में हर असंभव को संभव कर दिखाया है और इतनी सुविधाएं दी हैं कि हर व्यक्ति अपने Passion को लोगों तक बिल्कुल फ्री में पहुंचा सकता है साथ ही साथ अपने Passion से पैसा भी कमा सकता है। कुछ ऐसी ही Websites के लिंक नीचे दिए हैं जिन पर क्लिक करके आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।
https://submit.shutterstock.com
यह दोनों वेब साइट्स आपको फोटोग्राफी के क्षेत्र में पैसा कमाने में आपकी बहुत मदद करती हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपको केवल Websites पर जाकर सबसे पहले आपको वेबसाइट पे जाकर Sign Up Form भरना है तथा उसके बाद आपको Website को Log in करके नियमानुसार अपने द्वारा Capture की हुई Image को अपलोड करना है। कुछ फॉर्मेलिटीज जो वेबसाइट के द्वारा दी गई है पूरी करनी है और इतना करने पर आपका अकाउंट चालू हो जाएगा। इसमें आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता तथा जब भी कोई यूजर आपकी अपलोड की हुई इमेज को इन वेबसाइट से Purchase करता है तभी आपको वेबसाइट के द्वारा निर्धारित किया हुआ पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। लेकिन इन सब में एक वेबसाइट जो मुझे सबसे बेस्ट लगती है उसका लिंक मैंने आपको नीचे दिया है जिसमें आप को सबसे ज्यादा पैसा कमाने को मिलेगा और अगर आप इस लिंक से क्लिक करके ज्वाइन करते हो तो आपको जॉइनिंग का चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।
Good
ReplyDelete