How to access 4g data in Flight mode
कई बार हम दिन भर आने वाले फोन कॉल से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं ऐसे में अक्सर हम यही सोचते हैं कास कुछ ऐसा होता के फोन ऑन भी रहे और किसी का कॉल भी ना आए और हम अपने फोन से अपने मनोरंजन की चीजें देख भी सकें तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी टेक्निक जिसमें आप अपने फोन को
Airoplane Mode पर लगाकर अपना 4G Data Access कर सकते हो और अपने पसंद की कोई भी वीडियो या फिर इंटरनेट का किसी भी तरह पूरा इस्तेमाल कर सकते हो इसमें आपको ना तो कोई फोन कॉल आएगा और ना ही कोई मैसेज आप आराम से किसी भी तरह से इंटरनेट uss कर सकते हो तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा के
कैसे हम अपने मोबाइल को Airoplane Mode पर लगाकर 4G डाटा एक्सेस कर सकते हैं? सबसे पहले हम आपको बता दें की Airoplane Mode हमारे फोन को वह सेटिंग है जिसमें आप के मोबाइल में कोई भी नेटवर्क नहीं आता साधारण थे इस Function को मोबाइल में देने का अभिप्राय इसके नाम से पता चल जाता है क्योंकि कभी कभार हमें Airoplane मैं सफर करना होता है और Airoplane में किसी भी तरह का कोई भी नेटवर्क Airoplane के दुर्घटना का कारण बन सकता है
इसीलिए प्रत्येक फोन में इस सुविधा को दिया गया है ताकि आप Airoplane में सफर करते समय अपने फोन को Airoplane Mode पर रख सको और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बहुत से लोग रात को सोते समय फालतू की फोन कॉल्स से बचने के लिए अपने फोन को Airoplane Mode पर रख देते हैं ताकि दिनभर की परेशान करने वाली फोन कॉल से कम से कम रात में बचा जा सके और आराम से सुकून की नींद ली जा सके ऐसे में कभी कभार आपका मन करता है क्यों ना कुछ मनोरंजन ही कर लिया जाए इसके लिए अगर आप मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से कोई video या फिर कोई Song Play करना चाहते हैं लेकिन फालतू की फोन कॉल्स आपको बीच-बीच में परेशान करती रहती हैं इसके लिए हम इस वीडियो में एक Technic आपको बताने जा रहे हैं अगर आपको यह वीडियो पसंद आती है तो सब्सक्राइब पर क्लिक करना ना भूले। click here to subscribe 👉 Subscribe
इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल को Flight Mode पर कर ले उसके बाद *#*#4636#*#* कोड को आपको डायल करना है डायल करते ही आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर तीन ऑप्शन आपको दिखाई देंगे।
Phone information1
Phone information2
Wifi information.
अब आपको इसमें Phone information1 पर क्लिक करना है क्लिक करते आपके फोन की पूरी इंफॉर्मेशन आपके सामने खुलकर आ जाएगी इसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करके नीचे राइट साइड में कुछ बटन दिखाई देंगे जिनमें एक बटन रेडियो सिगनल ऑन है आपको इस बटन पर क्लिक कर कर इस को ऑन कर देना है बस इसके 1 होते ही आप वापस पहली विंडो पर आ जाइए उसके बाद आपको Phone information2 पर क्लिक करके पहले की तरह दोबारा वही काम जो आपने फोन इंफॉर्मेशन वन में किया था वही काम आपको फोन information2 में भी करना है information2 पर क्लिक करके आपको रेडियो सिगनल ऑन बटन को ऑन कर देना है अब आपका काम पूरा हो चुका है अब आप फ्लाइट मोड पर अपना 4G डाटा एक्सेस कर पा रहे हैं इसके लिए आप इंटरनेट से कोई भी वीडियो प्ले करके चेक कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो नीचे इसी ब्लॉग में आपको एक लाल रंग का घंटी के आकार का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब जरूर करना ताकि आगे आने वाली जानकारियों का नोटिफिकेशन आपको मिलता रहे।
click here to download
Query:-
बहुत सारे लोगों को इसमें समस्या आ सकती है जैसे यह कोड टाइप करने के बाद डायल ही नहीं हो पा रहा है या फिर error show कर रहा है।
"Couldn't complete action
This is not your default dial pad"
अगर ऐसा कोई मैसेज दिखाई दे रहा है तो यह कोई बड़ा इशू नहीं है अक्सर सभी लोगों को फोन में ट्रूकॉलर इंस्टॉल रहता है जिसको हम default dial pad के रूप में सेट कर लेते हैं उसकी वजह से हमारे फोन का default dial pad एक्टिव नहीं होता इसलिए यह कोड हमारे मोबाइल पर exicute नहीं हो पाता। इसके solution के लिए नीचे दिए हुए वीडियो को ध्यान से देखें और यह issue solve हो जाएगा।
click here to subscribe 👉 Subscribe
Comments
Post a Comment