3 Online Job From Home
Image by Pixabay.com |
दोस्तों हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि हम आपको जॉब के कुछ ऐसे विकल्प बताते रहें जिससे आप घर बैठे Online Earning करते रहें या फिर दूसरे शब्दों में कह सकते हैं Work From Home तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।
जैसा कि अभी कुछ समय से कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे तो इसके कारण लोगों की आय के साधन लगभग खत्म से हो गए ज्यादातर लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा काम हो जिसे वह घर पर बैठकर बड़ी आसानी से कर सकें और जिससे अच्छी खासी इनकम भी हो।
दोस्तों कहीं सारी कंपनियां आजकल लोगों से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर कई तरह के रजिस्ट्रेशन चार्ज वह सिक्योरिटी फीस जैसी कई तरह से लोगों को चूना लगा रहे हैं काम के नाम पर उनसे पैसे ले लेने के बाद उन को गुमराह किया जाता है।
दोस्तों आज मैं आपको 3 ऐसे काम बताऊंगा जिसमें आपका कोई चार्ज नहीं लगने वाला और यदि आप कंप्यूटर की थोड़ी बहुत भी नॉलेज रखते हैं तो यह काम आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। दोस्तों आपके पास एक कंप्यूटर अथवा लैपटॉप वह एक इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
1. Audio से Text File बनाना
तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताने वाला हूं ट्रांसक्राइब मी डॉट कॉम के बारे में यह एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप फ्री में काम कर सकते हो इस वेबसाइट पर आपको ट्रांसलेट करने का काम मिल जाएगा जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाकर अजय डाटा एंट्री ऑपरेटर वर्क करना होगा। इसमें आपको ऑडियो फाइल मिलती है जिसको सुनने के बाद आपको उसको कन्वर्ट करके डिजिटल फोन में बदलना होता है। वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें www.transcribeme.com सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगइन आईडी जनरेट करनी होगी जिसके आधार पर आप इस वेबसाइट पर काम कर सकेंगे काम के लिए आपको कंपनी की तरफ से वर्क दिया जाएगा जिसका चार्ज आपको वेबसाइट पर पहले से ही मिल जाएगा आपको किस काम का कितना charge मिल सकता है।कितना चार्ज मिलता है
This website have good rates, with earnings starting at $15 - $22 per audio hour and top monthly earnings at $2,200 (average monthly earnings are $250).
2. Application Testing work
3. Writing Job
Image by Pixabay.com |
Note- अपने सभी फॉलो वर से निवेदन है किसी भी कंपनी या संस्था से जुड़ने के लिए किसी भी तरह का कोई भी चार्ज ना दें जैसे सिक्योरिटी चार्ज या फिर रजिस्ट्रेशन चार्ज । कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छी तरह सोच समझ ले हम ऐसी किसी भी कंपनी का समर्थन नहीं करते हैं।
Very nice from anuj
ReplyDeleteThankyou bro
DeleteThanks. Very useful
ReplyDelete