Small business ideas in Hindi 2021 | कम पूँजी में जबरदस्त बिजनेस



  दोस्तों हर कोई आज के समय में कम पैसे लगाकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है लेकिंन जो लोग बिज़नस शुरू करना चाहते हैं उनको कुछ नहीं होता है की कैसे Low Investment में बिज़नेस को शुरू किया जाय। लोग सोंचते हैं की हमें अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत अधिक Investment की जरुरत पड़ेगी लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कम लागत के उद्योग को शुरू करके आज बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आप इस पोस्ट को पढ़कर Small Business Ideas In Hindi की पूरी जानकारी ले सकते हैं।दोस्तों यहाँ पर मैं आपको कुछ चुनिन्दा और नया बिज़नेस आईडिया बताने जा रहा हूँ जिसे आप एक-एक करके पढ़ सकते हैं और Small Business Ideas with Small Investment की पूरी जानकारी ले सकते हैं जो आपको बिजनेस करने के लिए आपकी मदद करेगा।


1- Electronic Shop Business – इलेक्ट्रॉनिक की दूकान

अगर हम बात करें Electronic Shop Business की तो ये भी एक Small Scale Business Ideas के अंतर्गत आता है। आज हर घर में बिजली है लोग गर्मियों में कूलर और पंखे खरीदते है तो सर्दियों में हीटर। आये दिन लोग अपने घरों में Wiring करवाते रहते हैं ऐसे में लोग कूलर,पंखा,बल्ब,wire,बोर्ड,वायरिंग के लिए पाइप,और बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदते रहते हैं। आप इस बिज़नेस को कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हो चाहे वो गाँव ही क्यों ना हो। ये बिज़नस प्लान एक Low Investment Business Plan हैं जिसे शुरू कर आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।


2- Blogging Business Idea – ब्लॉगिंग से कमायें

दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो Online Business Ideas in Hindi के अंतर्गत blogging के बारे में जानकारी होना जरूरी है। अगर आपके अन्दर लिखने की प्रतिभा है आप थोडा बहुत इन्टरनेट के बारे में जानकारी रखते हैं और आपके पास एक मोबाइल और लैपटॉप है तो आप लाखों रूपये महीने कमा सकते हैं आज से 2 साल पहले जो वेबसाइट शुरू की गई थी आज वो महीने का 70 से 80 हजार रूपये महीने कमा रहे हैं।इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Domain Name खरीदना पड़ेगा इसके बाद अगर आप word press पर वेबसाइट बनवा रहे हैं तो एक Hosting की जरुरत पड़ेगी। Blogging शुरू करने से पहले ये देखें की आप किस Field में Comfortable महसूस करेंगे मतलब आप किस Field के टॉपिक को चुनेगे लिखने के लिए। दोस्तों आप अभी इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो youtube का सहारा ले सकते हैं, जिसकी मदद से आप Blogging में अपना Career बना सकते हैं।


3- You Tube – यूटूब

Earn Money Online From You Tube

बहुत से लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे छाप रहे हैं जो लोग पहली बार सुन रहे हैं की You tube से भी पैसे कमाए जा सकते हैं उनके लिए ये New Business है। You tube पर आपको सिर्फ विडियो बनाकर अपलोड करना होता है अगर आपने एक साल के अन्दर 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscriber पूरे कर लेते हैं तो आपके विडियो पैसे कमाने योग्य हो जाते हैं ये बिज़नस Business Ideas For Women और Men दोनों के लिए है।


आपको ध्यान में रखना है की Short Term में Youtube से पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं लेकिन अगर आपके अन्दर कोई Talent है जिसे आप Youtube पर विडियो के द्वारा पहुंचा सकते हो और आपको लगता है की मैं Long Term तक इसे कर सकता हूँ तो आपका Welcome है इस Field में | आप You tube पर चैनल बनाने से लेकर विडियो बनाने , Google Adsense , विडियो एडिटिंग और बहुत कुछ सीख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

आजकल लोग यूट्यूब पर अपने पर्सनल भी लोग बना कर भी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं जिसमें उनको एडिटिंग की ज्यादा जरूरत भी नहीं पड़ती और सीधे-सीधे वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाता है इससे यूट्यूब भी कोई एतराज नहीं करता क्योंकि ऐसी वीडियो किसी की कॉपी की भी नहीं होती तो यूट्यूब बड़ी आसानी से इन वीडियो को ऐडसेंस के लिए हरी झंडी दे देता है।


4- Grocery Shop Business – किराना शॉप

यह छोटा व्यवसाय जरूर है लेकिन है बहुत काम का। हम जब भी कोई नया बिज़नेस करने की सोचते हैं तो सबसे पहले Small Business Plan के बारे में सोंचते हैं और किराना शॉप Small business का हिस्सा है। घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम लोग किराना शॉप पर जाते हैं लेकिन हम सबसे पहले ये देखते हैं की हमारे आस – पास कोई शॉप हो तो वहीँ जाकर सामान ले लें। इस तरह से अगर आप भी इस बिज़नस की शुरुआत करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको आपके आस-पास ये देखना होगा की किसने कितना Investment किया होगा।लोग उसी दुकान पर जाना पसंद करते हैं जहाँ पर दूकान में पैर रखने की जगह न हो मतलब आपका दुकान समान से भरा होना चाहिए कोई भी कस्टमर आपकी दुकान से खाली लौटने ना पाए वैसे आप इस बिज़नस को 50 हजार रूपये में शुरू कर सकते हैं। ये आपके एरिया पर Depend करता है कि किसी ने उस एरिया में दुकान खोल के रहा हुआ है या नहीं। ये एक Village Based Business Idea भी है जिसे गाँव में भी शुरू किया जा सकता है।

5- DJ Service – डी जे सेवा

किसी भी फंक्शन के मौके पर लोग DJ की बुकिंग करते हैं चाहे वो Birth Day Party हो या शादी पार्टी , अगर आप लोगों को DJ की Service Provide कर रहे हैं तो इसमें भी काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। DJ Sound Service Business को शुरू करने के लिए आपको DJ का पूरा सेट खरीदना पड़ेगा इसके बाद आप अपने पास के 2 लोगों को रखकर इस बिज़नस को सुचारू रूप से चला सकते हैं। ये Small Business Ideas In Hindi 2021 का Best Business हो सकता है।

Note- दोस्तों कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले ले क्योंकि बिना जानकारी के कोई भी काम मैं आपको सफलता नहीं मिल सकती।

Comments

Popular posts from this blog

3 Online Job From Home

Simple affiliate Secret

Bell Bottom Movie Review: Engaging thriller that takes you back to the big screen experience