Delta+ variant kya hai|Couse|Symptoms|Treatment

 

Image from Pixabay.com

Delta+ verient (B.1.617.2) के लक्षण भारत पहली बार में दिसंबर 2020 में मिले थे भारत में कोरोना वायरस के तीसरी लहर की आने की पूरी आशंका जताई जा रही है अभी तक भारत में 70 केस Delta+ verient के पाए गए हैं। प्रत्येक आदमी दुखी है क्योंकि Delta+ verient  की वजह से कई लोगों की जान चली गई है। और इसके इलाज के लिए सरकार ने कई तरह से लोगों की हेल्प कर रही है जैसे वैक्सीन तैयार करवा कर फ्री में लोगों को वैक्सीन दी जा रही है ताकि हर व्यक्ति वैक्सिंग मुफ्त में लगवा सके। कोरोना वायरस के फैलने का केवल एक मात्र कारण इंफेक्शन ही है। क्योंकि यह वायरस केवल चुनिंदा लोगों को ही हुआ उसके बाद जो उनके ज्यादा करीब हुए उन लोगों में हुआ। उसके बाद एक दूसरे से खेलते हुए इसकी संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई। Delta + variant covid-19 की दूसरी लहर के बाद पाया गया जब दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई थी। इस दौरान कोरोना वायरस में जो भी चेंज हुए वह Delta+ Variant के रूप में हमारे सामने हैं। डेल्टा प्लस वैरीअंट बहुत तेजी से फैलता है और इसके केस पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु मैं देखे गए हैं।

इससे पहले कोविड-19 का अल्फा वेरिएंट फैला था लेकिन डेल्टा प्लस वैरीअंट इससे 60% ज्यादा तेजी से इंफेक्शन फैला रहा है जो कि बहुत ज्यादा खतरनाक है।


Delta+ Verient के लक्षण

डेल्टा प्लस वेरिएंट के लक्षण भी लगभग कोविड-19 से मिलते जुलते हैं इसलिए इसको पहचान पाना इतना आसान नहीं है। यदि आपके पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है तो आप पहचान नहीं पाओगे क्या यह डेल्टा प्लस वैरीअंट है या नहीं इसके कुछ लक्षण जो साधारण से है।
बलगम
सांस लेने में प्रॉब्लम
साधारण बुखार
शारीरिक थकान
पेट दर्द
Image from Pixabay.com

मुख्यतः और भी कहीं लक्षण डेल्टा variant के कुछ इस प्रकार है जैसे:-
त्वचा पर लाल चकत्ते हो जाना
गले में खराश
सास का छोटा पड़ जाना
नाक से इसमेंल ना आना
diarrhea हो जाना
सर दर्द होना
नाक बहती रहना आदि


Delta Plus variant के कुछ मुख्य लक्षण पाए गए हैं।
अगर आपको यह लक्षण दिखाई देते हैं तो आप जल्द से जल्द अपनी वैक्सीनेशन को लगवाएं और डॉक्टर की सलाह से दवाई खाएं। मुझे आशा है कि आप डेल्टा प्लस वैरीअंट की seriousness को समझ गए होंगे तथा लक्षण होने से पहले अपना बचाव करें।

Delta+ Variant के कारण

Delta variant के चलते और आदमी बहुत परेशान है। और इस वायरस के फैलने का एकमात्र कारण इंफेक्शन है जिसकी वजह से यह वायरस एक संक्रमित आदमी से दूसरा आदमी तक जाता है। क्योंकि कोई भी वायरस किसी भी व्यक्ति को तभी बड़ी आसानी से इफेक्ट करता है जब वह व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर हो जैसे वायरल फीवर ठीक उसी प्रकार यह वायरस की एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

Delta+ Variant से बचाव

इस वायरस से बचने के लिए कुछ जरूरी चीज है जिनका आपको अनुसरण करना है जो हम आपको बताने जा रहे हैं कृपया निम्नलिखित Points सावधानी पूर्वक पढे:-

* अगर जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर ना निकले
* जब किसी दूसरे व्यक्ति से मिले तो 6 फीट की दूरी बना कर रखो
*किसी भी व्यक्ति से मिलने से पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
*किसी भी वस्तु को छूने से पहले उस वस्तु को अच्छी तरह sanitize कर ले
*दिन में कई बार अपने हाथ किसी भी साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं।
*अगर आपको किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाना पड़ रहा है तो डबल मास्क का इस्तेमाल करें।
*बाहर की चीजों का इस्तेमाल अच्छी तरह धोकर वह संक्रमण रहित होने पर ही करें।
*सबसे जरूरी बात आप जितना जल्दी हो सके सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई गई मुफ्त वैक्सीन का रोज जल्द से जल्द अपने किसी सरकारी अस्पताल जाकर ले ले।

Delta+ Variant उपचार


B.1.617.2 साधारण से इसके लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल करते हैं और उसका भी इसमें कोई खास परिणाम नहीं मिल पाया है। इससे बचने का केवल एक ही उपाय है कि आप जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा ले। बहुत सारी वैक्सिंग (Pfizer, Covishield, Covaxin, Sputnik, etc.) पूरी दुनिया में मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है और बहुत सारे लोगों ने वैक्सीन लगवा भी ली है और वैक्सिंग लगवाने का कार्य अभी भी लगातार चल रहा है।
जैसे कि कहा भी गया है कि कोई भी ट्रीटमेंट इस संक्रमण के खिलाफ कारगर साबित नहीं हुआ है उस की अपेक्षा वैक्सिंग लगवाने के बाद इस संक्रमण के होने के Chances बहुत कम हो जाते हैं।

निष्कर्ष

इतना सब कुछ जानने के बाद यह तो सिद्ध हो जाता है कि यह वायरस को इतना हल्के में ना लें वह घर से बाहर तभी निकले जब बहुत ज्यादा जरूरी काम है अपने हाथों को साबुन से बार-बर अच्छी  तरह साफ करें वह बाहर की चीजों को सोने से पहले उनको अच्छी तरह धो ले मास्क का इस्तेमाल करें अपने नजदीकी कोविड सेंटर जाकर वैक्सीन लगवा ले सरकार इस से बाहर निकलने के लिए कई तरह के रास्ते अपना रही है लेकिन अगर आप सचेत नहीं होंगे तो आप संक्रमण की चपेट में आ सकते हो अगर आप अपने अंदर या किसी और में संक्रमण के लक्षण देखते हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

यदि आप डेल्टा प्लस वैरीअंट के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपका जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे


Comments

Popular posts from this blog

3 Online Job From Home

Simple affiliate Secret

Bell Bottom Movie Review: Engaging thriller that takes you back to the big screen experience